मानसून में हमारी सिर त्वचा शुष्क और खुजलीदार हो जाती है। कई लोग इस समय बालों के तेज़ी से झड़ने की समस्या को भी महसूस करते हैं। ऐसे में एलोवेरा और नारियल के तेल से आप स्वस्थ और सिल्की बाल पा सकते हैं। कैसे? आइये जानें-
सामग्री
- एलोवेरा की एक पूरी पत्ती
- 3 चम्मच नारियल का तेल
विधि
- एलोवेरा की पत्ती को अच्छी तरह धो कर साफ़ कर लें।
- इसके बाद इसे छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें। पत्ती के बाहरी हिस्से को अलग न करें; इसमें एंटीबैक्टीरियल व् अन्य गुण होते हैं।
- इन टुकड़ों को अच्छी तरह पीस लें।
- पीसे हुए एलोवेरा को नारियल के तेल में मिलाकर मिश्रण तैयार करें।
- इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह लगाएं और मालिश करें।
- इसे पूरी रात बालों में लगा रहने दें तथा अगले दिन धो दें।
आप पाएँगे की अगले दिन आपके बाल दमकदार और सिल्की हो चुके हैं। इस मिश्रण को मानसून में महीनों में लगाते रहने से आपके बाल स्वस्थ और खुबसुरत हो जाएंगे।